Breaking News

Sarafa Bazar में सोने चांदी के दाम में आयी उछाल

दिल्ली Sarafa Bazar सर्राफा बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की खरीद तथा वैश्विक बाजारों की मजबूती से बुधवार को सोना 260 रुपये मजबूत होकर 31,860 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी भी 250 रुपये मजबूत होकर 40,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक स्तर पर आये कमी के बाद Sarafa Bazar में उछाल

सर्राफा बाजार Sarafa Bazar के दामों में आये उछाल पर विशेषज्ञों का मानना है कि नरम डॉलर तथा अमेरिका में सरकारी ऋणपत्रों से आय में कमी के कारण वैश्विक स्तर पर सोना मजबूत हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार सर्राफा बाजार में स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की खरीद बढ़ने से सोने को उछाल मिली है।

ये भी पढ़ें – James Sutherland : ऑस्ट्रेलिया के CEO का इस्तीफ़ा

  • स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 260 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 31,860 रुपये और 31,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
  • साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी का दाम 275 रुपये की तेजी के साथ 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...