गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सम्बलपुर तक निरमानुसार किया जा इस गाड़ी का गोरखपुर एवं हटिया के मध्य समय एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नही होगा।
जयंत ने खेला बड़ा दांव, बागपत से राजकुमार सांगवान, बिजनौर से चंदन चौहान को बनाया प्रत्याशी
विस्तारित मार्ग पर 8 मार्च से गोरखपुर से चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया-सम्बलपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से 7:20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन हटिया से 7:30 बजे, राउरकेला से 11:23 बजे, झारसुगुडा से 13:00 बजे तथा रेंगाली से 13.27 बजे छूटकर सम्बलपुर 14:10 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 9 मार्च 2024 से हटिया से चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 मार्च 2024 से विस्तारित मार्ग पर सम्बलपुर से 15027 सम्बलपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस सम्बलपुर से 9:20 बजे प्रस्थान कर रेंगाली से 9:42 बजे, झारसुगुडा से 10:35 बजे, राउरकेला से 12:00 बजे तथा हटिया से 16:50 बजे छूटकर दूसरे दिन गोरखपुर 16:30 बजे पहुंचेगी।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी