Breaking News

फिट इंडिया को एक जन आंदोलन बना रही है सरकार : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली। यह मंत्रालय फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विभिन्न हितधारकों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों और अभियानों के माध्यम से फिटनेस के बारे में सक्रिय रूप से जागरूकता फैला रहा है। फिट इंडिया बैनर के तहत मंत्रालय की शुरू की गई प्रमुख गतिविधियों में ऑनलाइन/ऑफलाइन गतिविधियां शामिल हैं। इनमें प्लॉग रन, विद्यालयप्रमाणनप्रणाली, युवा क्लब प्रमाणन प्रणाली, स्कूल वीक सेलिब्रेशन्स, साइक्लोथॉन, योग दिवसउत्सव, फ्रीडम रन, लॉकडाउन के दौरान सक्रिय दिवस श्रृंखला, चैंपियन टॉक्स, डायलॉग श्रृंखला, स्वदेशी खेलश्रृंखला, फिट इंडिया विषय क्षेत्र संबंधीअभियान और प्रभात फेरी हैं।

इसके अलावाविभिन्न आयु समूहों के लिए फिट इंडिया आयु-उपयुक्त फिटनेस प्रोटोकॉल भी जारी किए गए हैं। यह मंत्रालय फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत के बाद सक्रिय रूप से फिटनेस के बारे में जागरूकता फैला रहा है, जिसमें ऐसी साधारण शारीरिक गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया, जो हमेशा से हमारी भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा रहा है।

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित सभी कार्यक्रमों/गतिविधियों में भागीदारी के लिए कारोबारियों को आमंत्रित किया जा रहा है और फिट इंडिया फ्रीडम रन, फिट इंडिया साइक्लोथॉन आदि जैसे आयोजनों में उनकी सहभागिता काफी उत्साहजनक रही है।

फिट इंडिया को एक जन आंदोलन बनाने में केंद्र सरकार की भूमिका उत्प्रेरक की है और इस कार्यक्रम के लिए अलग से कोई निधि आवंटित नहीं की गई है। यह जानकारी युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...