Breaking News

बेरोजगारी की समस्या को नजरअंदाज कर झूठे दावे पेश कर रही है सरकार : लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने देश के युवा बेरोजगारों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि देश में इस वक्त कारोबार की स्थिति काफी सुस्त चल रही है। जिसके चलते अगस्त के महीने में 15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हुए हैं।

इससे संबंधित सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की एक रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है। जिसके मुताबिक, जुलाई में लगभग 399.38 मिलियन लोगों के पास रोजगार था। जोकि अगस्त के महीने में घटकर 397.78 मिलियन पर पहुंच गई है।सुनील सिंह ने मोदी सरकार पर तंजीय अंदाज में निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सिर्फ अगस्त महीने में 15 लाख लोगों के रोजगार छिने हैं। बेरोजगारी में देश हर महीने नये-नये रिकार्ड बना रहा है। चलिये, गाय को ‘राष्ट्रीय पशु’ बनाकर देखें! शायद कुछ ‘किरपा’ बरसे! लेकिन जिस तरह से देश में भयंकर बेरोजगारी फैल रही है। वो देश के युवाओं के लिए खतरनाक है। यहां तक कि संसद के अंदर भी देश के सभी दलों ने एकजुट आकर मोदी सरकार को देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की थी। लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करने को भी तैयार नहीं है।

लोकदल का कहना है कि सरकार इस समस्या को नजरअंदाज कर देश के लोगों को झूठे दावे परोसने का काम कर रही है।

About Samar Saleel

Check Also

11वीं के दो छात्रों को बेल्ट से पिटा, चीखे तो ठूंसा मुंह में कपड़ा

आगरा में सोशल मीडिया पर सोमवार को दो छात्रों की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल ...