Breaking News

निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के फ्री इलाज का आंकड़ा दे सरकार: अखिलेश

 अनुपम चौहान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने वाले मरीजों के बिलों के भुगतान का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है।गुरूवार को उन्होंने एक ट्वीट किया, “उप्र की भाजपा सरकार ने बड़े जोर शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है। भाजपा सरकार जनता के सामने आंकड़े रखे।”

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सरकार से ब्लैक फंगस का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा करने की मांग की। उन्होंने लिखा, “साथ ही सरकार ‘ब्लैक फंगस’ के भी मुफ़्त इलाज की तत्काल घोषणा करे।”

एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव विश्व साइकिल दिवस की बधाई देते हुये लिखा, “साइकिल चलती जाएगी, आगे-आगे बढ़ती जाएगी। ‘विश्व साइकिल दिवस’ पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं…साइकिल चलाएं…सेहत बनाएं…पर्यावरण बचाएं।”

समय समय पर साइकिल की खूबियां गिनाने के पीछे अखिलेश यादव का मकसद समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह की याद दिलाते हुए ‘साइकिल वाली सरकार’ (सपा सरकार) के दौरान हुए कामकाज को भी प्रदेश की जनता को बताना है।

https://twitter.com/SamarSaleel/status/1400438933498961925?s=19

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...