Breaking News

75 हजार ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देकर बापू को श्रद्धांजलि देगी सरकार

जल शक्ति मंत्री ने 2 अक्टूबर तक 75 हजार परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का तय किया लक्ष्य

गांव-गांव तक पहुंचाएं स्वच्छता का संदेश, ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के महत्व की दें जानकारी: स्वतंत्र देव सिंह

अभियंता करें जल जीवन मिशन के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर कराएं पूरा

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में बापू को योगी सरकार अनूठी श्रद्धांजलि देने जा रही है। गरीबों, ग्रामीणों, मजदूरों के उत्थान को प्राथमिकताओं पर रखने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर राज्य सरकार ग्रामीण परिवारों को नल से शुद्ध जल की आपूर्ति करके बापू को श्रद्धांजलि देगी। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में बापू की जयंती पर 75 हजार नए परिवारों को नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।

बैठक के दौरान जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गांव, गरीब, किसानों के घर-घर तक नल से स्वच्छ जल की सप्लाई शुरु करके हम बापू को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने अधिकारियों से जिलों के गांव-गांव में जाकर स्वच्छता का संदेश देने, ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के महत्व की जानकारी और जल संचयन के लाभों को जन-जन तक पहुंचाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने योजना को तेज गति देने के लिए आला आधिकारियों से निचले स्तर तक संवाद बनाने और योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए कहा है।

जल शक्ति मंत्री ने विभाग में काम करने वाले सभी अभियंताओं को नियमित रूप से जल जीवन मिशन के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने और कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराए जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में जल निगम के एमडी बलकार सिंह और राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक प्रिय रंजन कुमार भी मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ नगर निगम ने गृहकर वसूली का बनाया रिकॉर्ड, नागरिकों का आभार

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने इस साल गृहकर वसूली के मामले में ...