Breaking News

सूखे पर सरकार की उदासीनता किसानों के साथ एक अक्षम्य अपराध : रामाशीष राय

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने उत्तर  प्रदेश में किसानों की दुर्दशा पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सूखा के कारण धान तथा खरीफ की अन्य फसले सूख गई है और किसान को अपनी फसल बचाने के लिए रात दिन डीजल का उपयोग करके पानी का इंजन चलाना पड रहा है, जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

श्री राय ने कहा कि सरकार को चाहिए कि आगामी विधानसभा सत्र में किसानों की वर्तमान दशा पर चर्चा करायी जाय और तत्कालीक स्तर पर जिला अधिकारियों के माध्यम से सूखा पीडित किसानों की डीजल पर सब्सिडी देने का निर्णय किया जाय और समस्त सरकारी बकाये एवं कृषि ऋण की वसूली रोक दी जाय।

जिसकी फसल सूख गई उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाय और उनके बच्चो की फीस माफ की जाए। राष्ट्रीय लोकदल सूखे पर सरकार की उदासीनता को किसानों के साथ एक अक्षम्य अपराध मानता है और इस प्रकरण पर सरकार की उदासीनता की कड़ी आलोचना करता है और तुरन्त सहायता की मांग करता है।

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...