आजकल रानू मंडल (Ranu Mondal) हर वक्त सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी वो फैंस के साथ बतमीजी करती हुई दिखाईं देती हैं तो कभी मीडिया को ऐटिटूड देती हुईं नज़र आती हैं.
वहीं अब रानू मंडल अपने नए गाने की वजह से चर्चा का विषय बन गईं हैं. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) व रानू मंडल का नया गाना ‘आशिकी में तेरी’ (Ashiqui Mein Teri ) का टीजर यूटयूब (YouTube) पर रिलीज़ हो गया है. रिलीज़ होते ही रानू मंडल व हिमेश रेशमिया का ये गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें ‘आशिकी में तेरी’ गाना इससे पहले फिल्म ‘चाइना टाउन’ में एक्टर शहिद कपूर व अभिनेत्री करीना कपूर खान पर फरमाया गया था. ‘आशिकी में तेरी’ गाने को फिर से रेक्रेट किया गया है.
इस गाने के वीडियों में हिमेश रेशमिया अपने पुराने अवतार यानी टोपी पहने व माइक को उसी अंदाज में पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज होते ही इसे लाखों लोग देख चुके हैं. रानू मंडल व हिमेश रेशमिया (Ranu Mondal and Himesh Reshammiya Song) की जोड़ी ने फिर से धमाल मचा दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि रानू मंडल व हिमेश रेशमिया का ये गाना फिल्म ‘हैपी हार्ड एंड हीर’ (Happy Hardy And Heer) का है. इस फिल्म में हिमेश अलग ही अंदाज में दिखाई देंगे. इस फिल्म में रानू मंडल एक नहीं बल्कि दो-तीन गाने हैं.