Breaking News

संग्रहालय समिति को राज्यपाल का सुझाव

लखनऊ। राज्यपाल एवं अध्यक्ष इलाहाबाद संग्रहालय समिति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज यहां राजभवन स्थित प्रज्ञाकक्ष में संग्रहालय की कार्यकारिणी समिति तथा कार्यपालक समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तीन प्रस्ताव राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

जिसमें इलाहाबाद संग्रहालय की नेहरू वीथिका में प्रदर्शित ‘सुनहरी छड़ी‘ को राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली हस्तांतरण, संग्रहालय में उपसंग्रहाध्यक्ष एवं सहायक संग्रहाअध्यक्ष’ पद पर प्रोन्नति हेतु विभागीय प्रोन्नति समिति में बाह्य विशेषज्ञों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति प्रतिनिधि को नामित करना तथा तीसरा प्रस्ताव आजाद वीथिका से अलग केन्द्रीय-कक्ष के सुन्दरीकरण का प्रस्तुत किया गया।

समिति की सहमति से बैठक में प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। राज्यपाल ने ‘सुनहरी छड़ी‘ हस्तांतरण से पूर्व उसका छायाचित्र अथवा थ्रीडी चित्र संग्रहालय में संरक्षित कर लेने का सुझाव दिया। बैठक में प्रमुख सचिव राज्यपाल श्रीमती कल्पना अवस्थी के अलावा अन्य लोग शामिल हुए।

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...