Breaking News

IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया , इस खिलाड़ी ने बनाएं सबसे ज्यादा रन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में हैं और अभी तक उन्होंने टीम को फ्रंट से लीड किया है। शिखर धवन भारत के टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल स्क्वॉड से पहले ही आउट हो चुके थे और पिछले कुछ समय में वनडे स्क्वॉड से भी अंदर-बाहर होते रहे हैं।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उनकी जमकर तारीफ की है। जियो सिनेमा आईपीएल एक्सपर्ट सुरेश रैना ने कहा, ‘वह एंकर रोल निभा रहे थे। उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें हो चुकी हैं, लेकिन यह पारी इम्पैक्टफुल पारी थी। वह आईपीएल के लगातार सात सीजन में 450+ रन बना चुके हैं। उन्हें पता है कि जब ओस पड़ती है तो तेज गेंदबाजों को खेलना आसान हो जाता है।’

रैना ने आगे कहा, ‘उन्होंने पूुरी जिम्मेदारी से बैटिंग की, इसी वजह से पंजाब किंग्स की टीम ऐसा प्रदर्शन कर पाई। शिखर धवन का इस जीत में बहुत अहम रोल था।’

धवन का इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में खेला जाना भी मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में उनके लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन एक बेहतरीन मौका है कि वह साबित कर सकें कि उनमें भी काफी इंटरनेशनल क्रिकेट बचा है। पंजाब किंग्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को पांच रनों से हराया। इस मैच में धवन ने 56 गेंदों पर नॉटआउट 86 रनों की पारी खेली। उन्होंने एंकर की भूमिका को बखूबी निभाया।

 

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...