लालगंज/रायबरेली। वर्तमान मे स्नातक एमएलसी और शिक्षक एमएलसी के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ गयी है। व्यक्तिगत चुनाव होने के चलते प्रत्यासी और उनके समर्थक विद्यालयों सहित वोटरों के घर घर पहुंचकर जन सम्पर्क अभियान छेड़े हुये है। सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने लालगंज नगर मे जनसम्पर्क करते हुये दोनों प्रत्यासियों के लिये समर्थन की अपील की है। भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के लिये सबसे पहले विधायक ने ही जनसम्पर्क किया है। इसके पूर्व केवल बैठके ही हो रही थी।
विधायक ने लालगंज नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर,बालिका विद्या मन्दिर,केदारनाथ बालिका इंटर कालेज, बीएमपीएस, आलोक विद्यालय, पं0 दीनानाथ मिश्र इंटर कालेज, चन्द्रशेखर मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज, बैसवारा इंटर कालेज, डिग्री कालेज आदि कालेजो में पहुंचकर भाजपा समर्थित प्रत्यासियो के प्रति वोट दिये जाने की अपील की है। उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवप्रकाश पाण्डेय, मनोजअवस्थी, दीपप्रकाश शुक्ला, हरीश सिंह, अजय सिंह आदि लोेग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
वहीं वर्तमान एमएलसी कान्ति सिंह के प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह ने भी सहयोगियों के साथ उन्हे जिताने के लिये जन सम्पर्क अभियान छेड रखा है।धीरेन्द्र सिंह टीम बनाकर चुनाव जनसम्पर्क अभियान मे जुटे हुये है।क्षेत्र मे स्नातक एमएलसी का चुनाव भाजपा प्रत्यासी अवनीस सिंह और वर्तमान एमएलसी कान्ति सिंह के बीच सिमटकर रह गया है।
जहां अवनीश सिंह को सत्ता पक्ष का लाभ मिलने की बात कही जा रही है तो एमएलसी कान्ति सिंह को उनके जनता से लगातार सम्पर्क रखने की बात के चलते उनकी भी मजबूत दावेदारी बतायी जा रही है। अन्य प्रत्याशियों की कहीं कोई बात नही कर रहा है। शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी से अध्यापक वर्ग नाराज बताया जाता है।वास्तव मे उन्होने वित्तविहीन शिक्षको को भत्ता दिलाये जाने की बात कहकर चुनाव जीता था।लेकिन भत्ता दिलाने की बात कोैन कहे वे स्वयं सत्तासीन भाजपा मे शामिल होकर मलाईदार भत्ता काट रहे है। जिसके चलते उन्हे शिक्षको के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा