Breaking News

दही से कुछ इस तरह अपने चेहरे पर करे मसाज व मात्र एक हफ्ते में पाए फ्लोलेस स्कीन

अक्सर लड़कियां ग्लोइंग स्किन के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाती हैं। जिसके लि​ए तमाम तरह के प्रोडक्ट फेस पर लगाती हैं। स्पेशल ट्रीटमेंट लेती हैं। जिससे आपको साइड इफेक्ट का डर भी रहता है और स्कीन ग्लो करेगी या नहीं ​इसकी कोई गारंटी नहीं रहती। बेहतर होगा इन सब के बजाए आप घरेलू नुस्खे अपनाए जिससे आपकी स्कीन फ्लोलेस हो जाएगी।

आज़माएँ ये घरेलू नुस्खे:

# इससे स्कीन बहुत अच्छी हो जाती है। इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लागकर 15 मिनिट के लिए छोड़ दें ।फिर गुनगुने पानी से धो लें । ऐसा हफ्ते में 2 बार करें आपके चेहरे पर अलग ही ग्लो आ जाएगा।

# दही को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करे फिर 15 मिनिट के लिए छोड़ दें ।इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 3 बार करें आपके चेहरे पर अलग ही ग्लो आ जाएगा

# नींबू आपके चेहरे की टेनिंग को खत्म कर ग्लोइंंग बनाएगा। आप इसे हल्के हाथ से लगाकर छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसकी जगह आप हर सु​बह नींबू पानी भी पी सकते है जिससे भी ​निखार आता हैं।

About News Room lko

Check Also

Meso Botox से बढ़ती उम्र को कहें अलविदा: जानें कैसे मेसो बोटोक्स देता है यंग और ग्लोइंग स्किन

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो बढ़ती उम्र में भी ...