Breaking News

मध्‍यप्रदेश में डिग्रीधारी युवक बनेंगे चपरासी, 57 पदों के लिए 60 हजार आवेदन

मध्‍यप्रदेश में चपरासी के महज 57 पदों के लिए 60 हजार आवेदन आए हैं। देश में बेरोजगारी और सरकारी नौकरी के प्रति लोगों का लगाव किस कदर है इसका यह एक बड़ा उदाहरण है। खास बात तो यह है कि इसमें जिन्होंने आवेदन किया है उनकी शैक्षिक योग्यता देखकर सब हैरान हैं…

ग्वालियर जिला कोर्ट मध्‍यप्रदेश में

मध्‍यप्रदेश से लेकर पूरे देश में बेरोजगार तेजी से बढ रही है। वहीं लोगों में सरकारी नौकरी के प्रति भी लगाव काफी ज्‍यादा है। वह नौकरी चाहे चपरासी की हो या फिर अफसर की हो।

  • हाल ही में ग्वालियर जिला कोर्ट में चपरासी के 57 पदों की भर्ती निकली है।
  • चपरासी के लिए आवेदन करने वालों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है।
  • इतना ही नहीं इस पद का मानदेय सिर्फ साढ़े सात हजार रुपये रखा गया है।
  • ऐसे में चपरासी के 57 पदों पर अब तक करीब 60 हजार आवेदन आए हैं।
  • जिन लोगों ने इस पद के लि‍ए आवेदन किया वो हाई क्‍वालिफिकेशन वाले हैं।
  • इनमें ज्‍यादातर इंजीनियर, एमबीए और पीएचडी डिग्रीधारी हैं।
  • मध्‍यप्रदेश से ही नहीं बल्कि दूसरे राज्‍यों से भी बड़ी संख्‍या में आवेदन आए हैं।
  • ऐसे में अब इन आवेदनों को देखकर कोर्ट प्रशासन भी हैरान हैं ।
  • क्योंकि इतनी भीड़ को कंट्रोल करना भी एक बड़ी चुनौती है।
  • वहीं इन हाई क्‍वालिफाइड आवेदकों को स्क्रीनिंग और पर्सनल इंटरव्यू के लिए जज के सामने से गुजरना होगा।
  • पूरी प्रक्रिया 28 जनवरी से 18 फरवरी तक चलेगी।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...