लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चुनावी परिणाम बीजेपी के पक्ष में आने के बाद से मुख्यमंत्री बनने के लिए भाजपा के लगभग एक दर्जन से अधिक नेता प्रयासरत हैं। ये जुगाड़ू नेता भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह तक अपना नाम भी पहुचाने में जुटे हुए हैं। जुगाड़ का खेल तो बीजेपी में इसकदर व्याप्त है कि जुगत में जुटे “नेता जी” पार्टी के जीते हुए विधायकों की लॉबी तैयार कर रहे है। इसके लिए उन्हें पद से लेकर रुपयों तक का लालच दिया जा रहा है। अभी तक जिन नेताओं के नाम मुख्यमंत्री के रूप में चर्चा मे हैं उनमें केशव मौर्य, राजनाथ सिंह, मनोज सिन्हा, स्मृति ईरानी , सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, दिनेश शर्मा, महेश शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, संतोष गंगवार , सुरेश श्रीवास्तव है। हालांकि इस पूरे प्रकरण में आगामी 16 मार्च को पर्दा उठने की उम्मीद है, जिसके बाद यह तय हो जायेगा कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा!
Tags dinesh sharma keshav Maurya mahesh sharma Manoj sinha PM narendra modi Rajnath Singh santosh gangwar satish mahana shrikant sharma siddharth nath singh smriti irani suresh srivastava up bjp yogi aditynath
Check Also
भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, दागे गए आंसू गैस के गोले, सर्वे को लेकर है नाराजगी
संभल की जामा मस्जिद विवाद को लेकर रविवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा। मस्जिद के ...