Breaking News

कहिजरी में कृष्ण लीलाओं का भव्य आयोजन

कानपुर देहात। जनपद के कहिंजरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बारनपुर के गहरा चौराहे पर आज भगवान कृष्ण की रास लीलाओं का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मवैया क्षेत्र से जिला पंचायत उम्मीदवार रामजी अग्निहोत्री ने किया।

श्री कृष्ण की रास लीलाओं की शोभा और मंचन को देखकर उपस्थित दर्शकों ने कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर अरविंद त्रिवेदी, गुड्डू अग्निहोत्री, चंद्रशेखर (प्रधान), प्रताप वर्मा, सरोज वर्मा, रामकिशन गौतम, सिपाही लाल, नरेंद्र यादव, मोहन तिवारी, सन्यासी यादव, मलखान वर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...