- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, May 23, 2022
वाराणसी। सामने घाट नगवां स्थित सोनकर धर्मशाला का उद्घाटन सुखदेई देवी की प्रथम पुण्य तिथि पर किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं उनके सुपुत्र सोम नाथ सोनकर ने कहा की मेरी मां का सपना था कि एक ऐसा धर्मशाला बने, जिसमें हर तरीके की निशुल्क सुविधा दी जाए। लोग ज्यादा से ज्यादा इस धर्म शाला को इस्तेमाल करें। आज मुझे लगता है कि मेरी मां का सपना पूरा होता नजर आ रहा है।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/05/361.jpg)
इस धर्मशाला का उपयोग आम जनमानस अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है और जो भी सुविधा स्व जातीय लोग एवं अन्य लोग लेना चाहते है वह धर्मशाला मे संपर्क कर सकते है।
धर्मशाला मे उद्घाटन मे मुख्य रूप से सोभ नाथ सोनकर, उषा सोनकर, शशिकांत सोनकर, स्वपनिल सोनकर, रेखा सोनकर, शिवानी सोनकर , कोमल सोनकर, स्नेहिल सोनकर, तृषा, आरँभ, इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||
रिपोर्ट – जमील अख्तर