Breaking News

स्वर्गीय सुखदेई देवी की प्रथम पुण्य तिथि पर सोनकर धर्मशाला का हुआ भव्य उद्घाटन

वाराणसी। सामने घाट नगवां स्थित सोनकर धर्मशाला का उद्घाटन सुखदेई देवी की प्रथम पुण्य तिथि पर किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं उनके सुपुत्र सोम नाथ सोनकर ने कहा की मेरी मां का सपना था कि एक ऐसा धर्मशाला बने, जिसमें हर तरीके की निशुल्क सुविधा दी जाए। लोग ज्यादा से ज्यादा इस धर्म शाला को इस्तेमाल करें। आज मुझे लगता है कि मेरी मां का सपना पूरा होता नजर आ रहा है।

स्वर्गीय सुखदेई देवी की प्रथम पुण्य तिथि पर सोनकर धर्मशाला का हुआ भव्य उद्घाटन

इस धर्मशाला का उपयोग आम जनमानस अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते  है और जो भी सुविधा स्व जातीय लोग एवं अन्य लोग लेना चाहते है वह धर्मशाला मे संपर्क कर सकते है।

धर्मशाला मे उद्घाटन मे मुख्य रूप से सोभ नाथ सोनकर, उषा सोनकर, शशिकांत सोनकर, स्वपनिल सोनकर, रेखा सोनकर, शिवानी सोनकर , कोमल सोनकर, स्नेहिल सोनकर, तृषा, आरँभ, इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||

रिपोर्ट – जमील अख्तर 

About reporter

Check Also

अखिल भारतीय परिसंघ ने संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित ना करने को असंवैधानिक बताया

लखनऊ। वंचित शोषित सामाजिक संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चंदन लाल ...