Breaking News

प्रदेश की सभी 75 नोडल आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 30 मई को 

  • 30 या उससे अधिक लोग सेवायोजित वाले सभी सरकारी व गैर सरकारी अधिष्ठान में अप्रेंटिसशिप रखना अनिवार्य

  • 21 अप्रैल को अप्रेंटिसशिप मेले में उत्तर प्रदेश 10600 मैचमेकिंग करने वाला देश में प्रथम राज्य रहा

  • प्रदेश की सभी नोडल आईटीआई में 21 मई को प्लेसमेंट-डे पर 253 कम्पनियों ने 5157 लोगों का किया चयन

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Monday, May 23, 2022

लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा जनपदों की आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन कर लोगों को विभिन्न संस्थाओं में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्रदान कर रही है। अप्रेंटिसशिप के माध्यम से लोगों को सीखने के साथ-साथ कमाने का भी अवसर मिल रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया ने बताया कि आगामी 30 मई, को प्रदेश की सभी 75 नोडल आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जायेगा।

प्रदेश की सभी 75 नोडल आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 30 मई को 

सभी आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला के संबंध में लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। मेले में एमएसएमई, सेवायोजन विभाग तथा जिला प्रशासन सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। ये संस्थान मेलों में आकर लोगों को अपने संस्थान में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्रदान करेंगी। सभी सरकारी व गैर सरकारी अधिष्ठान जिनके यहां 30 या उससे अधिक लोग सेवायोजित हैं उनको अप्रेंटिसशिप रखने की अनिवार्यता कर दी गयी है।

श्री चौरसिया ने बताया कि विगत 21 अप्रैल को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें उ0प्र0 10600 मैचमेकिंग करने वाला देश में प्रथम राज्य रहा। उन्होंने बताया कि 21 मई को प्लेसमेंट-डे का आयोजन पूरे प्रदेश की सभी नोडल आईटीआई में कराया गया था, जिसमेें 253 कम्पनियों ने प्रतिभाग कर 5157 लोगों का चयन किया। उन्होंने बताया कि मेरठ मण्डल में 20 कम्पनियों ने 354 लोगों का, सहानपुर मण्डल में 09 कम्पनियों ने 74 लोगों का, मुरादाबाद मण्डल में 10 कम्पनियों ने 159 लोगों का, बरेली मेें 47 कम्पनियों ने 1590 लोगों का, आगरा मण्डल में 10 कम्पनियों ने 301 लोगों का, अलीगढ़ मण्डल में 06 कम्पनियों ने 88 लोगों का, देवीपाटन मण्डल में 18 कम्पनियों ने 567 लोगों का, बस्ती मण्डल में 11 कम्पनियों ने 178 लोगों का, लखनऊ मण्डल में 19 कम्पनियों ने 332 लोगों का, विध्याचल मण्डल में 12 कम्पनियों ने 257 लोगों का, चित्रकूट मण्डल में 14 कम्पनियों ने 151 लोगों का चयन किया। इसी तरह झांसी मण्डल में 12 कम्पनियों ने 164 लोगों का, वाराणसी मण्डल में 05 कम्पनियों ने 142 लोगों का अयोध्या मण्डल में 13 कम्पनियों ने 54 लोगों का, प्रयागराज मण्डल में 10 कम्पनियों ने 117 लोगों का, गोरखपुर मण्डल में 07 कम्पनियों ने 179 लोगों का तथा आजमगढ़ मण्डल में 08 कम्पनियों ने 126 लोगों का चयन किया।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...