Breaking News

हरे निशान के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स में दर्ज हुई 490 अंकों का उछाल

भारतीय स्टॉक मार्केट में आज ग्लोबल बाजारों की रिकवरी का अच्छा असर देखा गया और शेयर मार्किट की शुरुआत में ही सेंसेक्स-निफ्टी में अच्छी बढ़त देखी गई. शेयर बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 359 अंक की बढ़त के साथ खुला और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 150 अंकी की बढ़त के साथ शुरुआत में कारोबार कर रहा था और 9000 के पार चला गया था लेकिन 10 मिनट के भीतर इसकी तेजी कम हुई और इसमें 37.85 अंक यानी 9004 पर कारोबार हो रहा था.

प्री-ओपन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स में ट्रेडिंग से पहले के प्री-ओपन सेशन दौरान 800 अंकों का उछाल देखा गया जो कि जल्दी ही घटकर करीब 400 अंकों की तेजी पर आ गया. एसजीएक्स निफ्टी में भी तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा था.

आज घरेलू बाजार में शुरुआत में ही सेंसेक्स में 101.93 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 30,681.04 पर कारोबार हो रहा था और निफ्टी में 13.65 अंकों की तेजी देखी जा रही थी और ये 0.15 फीसदी ऊपर 8980.15 फीसदी पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी 50 में करीब 90 अंकों की बढ़त दिख रही थी जिसके आधार पर साफ था कि बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ होगी लेकिन ये कितनी टिकेगी ये नहीं कहा जा सकता क्योंकि मंगलवार को भी बाजार हरे निशान में खुला था लेकिन तुरंत ही गिरावट के साथ लाल निशान में आ गया था.

 

About News Room lko

Check Also

‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिप निर्माण पर भारत की ओर ...