वनप्लस (OnePlus) अपनी आगामी सीरीज यानी वनप्लस 8 सीरीज को भारत में 14 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है. यह जानकारी एक प्रसिद्ध टिप्सटर के पोस्ट से मालूम चली है.
चाइना में फैले कोरोना वायरस से वहां मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बड़ा झटका लगा है, जिससे प्रॉडक्ट्स में देरी हो रही है. वनप्लस की आगामी सीरीज स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिए जाएंगे. कंपनी पहली बार अपने Smart Phone में वायरलेस चार्जिंग दे सकती है.
कोरोना वायरस के चलते हाल ही में कई प्रोग्राम रद्द किए गए जा चुके हैं, जिनमें रियलमी व शाओमी के इवेंट भी शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन औनलाइन इवेंट में ही वनप्लस 8 व वनप्लस 8 प्रो लॉन्च किए जा सकते हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आने वाले दोनों प्रीमियम हैंडसेट कब से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.