Breaking News

काव्यलोक समारोह अतिथियों का हुआ सम्मान

रायबरेली। काव्यलोक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि एवं नवगीतकार डाॅ0 शिवबहादुर सिंह भदौरिया जयंती कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

काव्यलोक समारोह : बैसवारा इंटर कालेज के गोविंदहाल में

बैसवारा इंटर कालेज के गोविंदहाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार, संपादक व शिक्षाविद नरेंद्र सिंह ने कहा कि डाॅ भदौरिया हिंदी जगत के मूर्धन्य गीतकार थे। उन्होने अपनी साहित्यक साधना से बैसवारा के साहित्य को एक नई दिशा दी। बैसवारे की संस्कृति, सभ्यता व साहित्य जगजाहिर है। उन्होने बैसवारे की बोली एवं भाषाशैली, शब्दावली का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की बोली में जो मिठास है वह अन्यत्र कही नही है।

मुख्य अतिथि श्री भदौरिया ने कहा कि डाॅ भदौरिया के व्यक्तित्व में बैसवारे की माटी, भाषा, ज्ञान आदि सभी समाहित है। बैसवारे के साहित्य को अक्षुण्य बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है।

फतेहपुर के डाॅ ओमप्रकाश अवस्थी मूर्धन्य समीक्षक, साहित्यकार, आलोचक एवं अनेक ग्रन्थो का संपादन कर हिंदी साहित्य को ऊंची बुलंदियो पर पहुंचाया। जिन्हे समारोह में डाॅ शिवबहादुर सिंह भदौरिया स्मृति सम्मान से नवाजा गया।

ट्रस्ट का गठन

डाॅ अवस्थी ने कहा कि इस मंच से मै यह आहवान करता हूं कि बैसवारावासी आज से ही डाॅ भदौरिया की स्मृति में एक ट्रस्ट का गठन करेगें, जिसके माध्यम से उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का और विस्तार हो सकेगा।

इस अवसर पर निचिकेता को डाॅ शिवबहादुर सिंह भदौरिया सम्मान, साहित्यकार रामनारायण रमण डलमऊ को पं0 ब्रजनंदन पाण्डेय सम्मान, साहित्यकार देवेंद्र पाण्डेय रायबरेली को डाॅ उपेंद्र बहादुर सिंह स्मृति सम्मान, शिक्षक एवं व्यंगकार कवि हरिनाम सिंह को डाॅ हरेंद्र बहादुर सिंह स्मृति सम्मान, साहित्यकार रामप्यारें श्रीवास्तव को नीलम स्मृति सम्मान, प्रतिष्ठित नवगीतकार एवं प्रशासनिक
अधिकारी शीलेंद्र कुमार सिंह चौहान लखनऊ को मधुकर खरे स्मृति सम्मान, कानपुर के प्रतिष्ठित कवि विनोद श्रीवास्तव को दिनेश सिंह स्मृति सम्मान, दिल्ली के नवगीतकार अवनीश सिंह चौहान को डाॅ रामप्रकाश सिंह स्मृति सम्मान, साहित्यकार गीतकार सतीश कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिंह, अंगवस्त्र आदि से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रामप्रताप सिंह, डा0 एमडी सिंह, कुंवर देवेन्द्र बहादुर सिंह, राजेश फौजी, आशीष सिंह सेंगर, डा0 निरंजन राय, राजबली सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...