Breaking News

अग्रवाल की दूसरी फैक्ट्री में भी खुले में बिखरा बारूद, ग्रामीणों ने इसे बंद कराने किया चक्काजाम

हरदा में धमाकों के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। अपनों को खोने का गम उनके आक्रोश में भी दिख रहा है। जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ, उससे तीन किमी दूर रेहटा खुर्द पर एक और फैक्ट्री है। जिसमें बारूद और कच्चा माल खुले में पड़ा है। ग्रामीणों ने इस फैक्ट्री को बंद कराने की मांग के साथ चक्काजाम कर दिया।

बता दें कि फैक्ट्री मालिक अग्रवाल के पास 12 लाइसेंस हैं। अन्य जगह भी वो पटाखे बनाता था। इस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, उससे तीन किलोमीटर की दूरी पर रेहटा खुर्द पर एक और फैक्ट्री है। जिसमें बारूद और कच्चा माल खुले में पड़ा है। इस फैक्ट्री का लाइसेंस सोमेश अग्रवाल के नाम पर है। इस फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने रोड बंद कर विरोध जताया और प्रशासन से फैक्ट्री बंद करने का मांग की। ग्रामीणों में मंगलवार को हुए फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के कारण भय का माहौल बना हुआ है। इसके कारण ग्रामीणों ने बुधवार फैक्ट्री के सामने रोड बंद कर अपना विरोध जताया। बाद में मौके पर अफसर आए और उन्होंने चक्काजाम समाप्त कराया।

एक मालिक घायल,इंदौर में भर्ती
हादसे में प्रदीप अग्रवाल भी घायल हुआ है। वो हादसे के समय फैक्ट्री में ही था। उसे इंदौर रेफर किया गया है। प्रदीप राजू अग्रवाल का भतीजा है। उसके नाम पर भी पटाखा लाइसेंस है। इधर क्षेत्रीय विधायक आरके दोगने ने कहा कि पूर्व मंत्री कमल पटेल अग्रवाल से चंदा लेते थे। हरदा के एमएलए दोगने ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री कमल पटेल के दबाव में ही अफसरों ने स्टे दिया था, क्योंकि अग्रवाल चुनावी चंदा देता है।

About News Desk (P)

Check Also

Jobs Institute of Technology: लजीज पकवानों व पुरस्कारों संग चहके छात्र

चंदौली, (चहनियां संवाद)। चहनियां कस्बा (Chahaniyaan Town) स्थित जॉब्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (Jobs Institute of ...