Breaking News

2.0 : पाइरेसी को देखते हुए 12,000 वेबसाइट्स ब्‍लॉक

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्‍म 2.0 आज रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही यह फिल्‍म जबरदस्‍त तारीफें बटोर रही है। एक्‍शन और जबरदस्‍त वीएफएक्‍स इफेक्‍ट्स से भरी इस फिल्‍म के पहले ही कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने के अनुमान लगाया जाता रहा हैं। लेकिन रजनीकांत की इस फिल्‍म पर पाइरेसी का मंडराता खतरा देखते हुए मद्रास न्‍यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। बता दें ‘2.0’ की रिलीज से ठीक पहले मद्रास हाई कोर्ट ने 37 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइटर को लगभग 12,000 ऐसी वेबसाइट्स ब्‍लॉक करने का आदेश दिया है, जो इस फिल्‍म का तमिल वर्जन पाइरेट कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें – Kabul : ब्रिटेन की एक निजी सुरक्षा संस्था के परिसर में विस्फोट

2.0 : जस्टिस एम. सुंदर ने दिया था आदेश

कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित की गई वेबसाइट्स में से 2000 वेबसाइट्स ऐसी हैं जिन्‍हें ‘तमिल रॉकर्स’ चला रहे हैं। यह याचिका फिल्‍म के प्रोड्यूसर लायका प्रोडक्‍शन्‍स लिमिटेड ने दर्ज कराई थी। इसी याचिका पर जस्टिस एम. सुंदर ने बुधवार को यह आदेश दिया। इस फिल्‍म के प्रोडक्‍शन हाउस ने अदालत को जानकारी दी थी कि करीब 12,564 वेबसाइटें ऐसी हैं जो इस फिल्‍म का पायरेसी वर्जन लीक कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें – NEET : अब 25 वर्ष से अधिक आयु वाले भी कर सकते हैं आवेदन

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...