ब्राजील के नेमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूरोपीय फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट Champions League में सबसे अधिक गोल करने वाले ब्राजीलियाई खिलाड़ी बनकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नेमार से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व स्टार काका के नाम था।
Champions League : PSG के लिए 29 मैचों में 31 गोल
26 साल के नेमार दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर हैं। वे फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर से खेलते हैं। नेमार पिछले साल ही इस टीम में शामिल हुए हैं। इससे पहले वे स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते थे। वे अपने नए क्लब पीएसजी के लिए 29 मैचों में 31 गोल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें – NEET : अब 25 वर्ष से अधिक आयु वाले भी कर सकते हैं आवेदन
रियल मैड्रिड ने जीते हैं सबसे अधिक खिताब
अगर हम खिताब की बात करें तो रियल मैड्रिड सभी क्लबों से आगे है। इस स्पेनिश क्लब ने 13 बार चैंपियंस लीग जीती है। वह इस लीग का मौजूदा चैंपियन भी है। इटली के इंटर मिलान ने 7 खिताब जीते हैं। जबकि, जर्मनी के बायर्न म्यूनिख, स्पेन के बार्सिलोना और इंग्लैंड के लिवरपूल ने पांच-पांच बार यह खिताब जीते हैं।