Breaking News

देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ पीएम मोदी ने की मुलाकात, व कहा :’हमारे लक्ष्य में 50 खरब डॉलर…’

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की. इनमें मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अदाणी, सुनील भारती मित्तल, आनंद महिंद्रा, सज्जन जिंदल  अनिल अग्रवाल शामिल थे. मीटिंग में आर्थिक विकास दर  रोजगार के मौके बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई.

इकोनॉमी की जमीनी सच जानने के मोदी इंडस्ट्री से मिल रहे

मोदी ने पिछले दिनों भी इंडस्ट्री के लोगों के साथ बैठक की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली मीटिंग में कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक, टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन, एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार  एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पुरी भी शामिल थे. रिपोर्ट के मुताबिक मोदी अर्थव्यवस्था की जमीनी सच जानने के लिए ये बैठकें कर रहे हैं.

तिमाही जीडीपी ग्रोथ 6 वर्ष के निचले स्तर पर

जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ घटकर 4.5% रह गई. भारतीय रिजर्व बैंक  रेटिंग एजेंसियों ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही  सारे वर्ष की ग्रोथ का अनुमान भी घटा दिया है. दूसरी ओर इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने बोला था कि ग्रोथ बढ़ाने के लिए सरकार को इंडस्ट्री से राय लेनी चाहिए.

 

About News Room lko

Check Also

CBDT प्रमुख ने आयकर अधिकारियों को लिखा खत, पदभार संभाल की ये अपील

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नवनियुक्त चेयरमैन रवि अग्रवाल ने आयकर विभाग के अधिकारियों ...