Breaking News

साल के अंत में WhatsApp की बड़ी घोषणा, पेंशन के साथ हेल्थ इंश्योरेंस की भी मिलेगी सुविधा

इंस्टेंट मैसेंजिग ऐप WhatsApp ने हाल ही में डिजिटल पेमेंट की सर्विस अपने प्लेटफार्म पर शुरू की है। वहीं इस साल के अंत तक आपको इंश्योरेंस और पेंशन जैसी सुविधा भी जल्द मिलेगी।

Facebook के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप ने Digital Payment Service शुरू कर दी है। व्हाटसऐप ने इसके लिए देश के सबसे बड़े सरकारी कर्जदाता स्टेट बैंक SBI निजी बैंक HDFC, ICICI और Axis Bank के साथ साझेदारी की है। अब इस चारों के ग्राहक WhatsApp की मदद से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकेंगे।

वहीं Facebook Fuel for India 2020 के दौरान व्हाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा कि साल के अंत तक SBI की किफायती स्वास्थय बीमा (अफोर्डेबल सैशे साइज्ड) को व्हाट्सऐप के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा आप व्हाट्सऐप से HDFC पेन्शन और पिनबॉक्स सॉल्यूशन से जुड़ी पॉलिसी पॉलिसी भी खरीद पाएंगे। इसके जरिए रिटायरमेंट के लिए बचत करने में मदद मिलेगी जिन्हें ऑर्गेनाइज्ड एंप्लायमेंट बेनेफिट्स नहीं मिलता है।

क्या होता है सैशे साइज्ड इंशयोरेंस ?

सैशे साइज्ड इंश्योरेंस किसी खास जरूरत के लिए की जाने वाली इंश्योरेंस पॉलिसी है और इसका प्रीमियम भी कम होता है।

About Ankit Singh

Check Also

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग का बड़ा कदम, रिश्वत मामले में गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर तलब

अदाणी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदाणी व उनके भतीजे सागर अदाणी को अमेरिकी ...