औरैया। जिले के सदर क्षेत्र के कादलपुर गांव में वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने गयी स्वास्थ्य टीम को ग्रामीणों ने लाठी डंडा ले खदेड़ दिया। जिले में वैक्सीनेशन के प्रति फैली अफवाहों व भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा एक ओर जहां जिले में “मेरा टीका मेरा अभिमान” चलाकर गांवों में लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण अभियान को गति देने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं आज दिन में सदर क्षेत्र के गांव कादलपुर में वेक्सीनेशन के लिये गयी टीम ने ग्रामीणों को उनके घर जाकर टीका लगवाने की बात कही तो पहले तो उन्होंने अपने दरवाजे बंद कर लिए और टीका लगवाने के लिए साफ मना कर दिया। जब टीम ने ग्रामीणों को वैक्सीन के लाभ बताने शुरू किए तो ग्रामीण आग बबूला हो गए और लाठी डंडों से टीम को दौड़ाने लगे।
इस घटना का वीडियो टीम के एक सदस्य ने बना लिया जिससें गांव वालों की यह करतूत कैमरें में कैद हो गयी।जिला प्रशासन ने वायरल वीडियो देखने के बाद गांव वालों पर कार्यवाही की बात कही है। फिलहाल गांव में बढ़ती बीमारी के बीच इस तरह की खबरें चिंता जनक हैं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर