Breaking News

बहादुरगढ़ में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचला

हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

गुरुवार सुबह महिला किसान प्रदर्शनकारी बहादुरगढ़ स्‍थित झज्‍जर रोड पर ड‍िवाइडर पर बैठी थीं। इस दौरान बेकाबू ट्रक आया और मह‍िला आंदोलनकार‍ियों को रौंद डाला। इस भयानक हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मह‍िला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया गया है क‍ि हादसे में तीन महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है।

इस हादसे में मरने वाली तीनों महिलाएं बुजुर्ग थीं. तीनों में से दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांसें लीं. वहीं हादसे में तीन अन्य महिलाओं की हालत बेहद गंभीर है.

आंदोलनकारी महिला किसान घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं. महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थीं. इस तेज रफ्तार ट्रक में डस्ट भरा था. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...