Breaking News

यहाँ कैब व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लोगो के बीच भड़की हिंसा एक की मौत व…

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसके बाद लोगों सड़को पर उतर कर के इस कानून के खिलाफ विरोध कर रहे है. जहाँ एक तरफ मुंबई में दलित समाज के तरफ से भारत बंद का आह्वान किया गया, वहीँ दूसरी तरफ आज पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून को लेकर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया है.

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है. मुर्शिदाबाद के जलांगी इलाके में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं और स्थानीय लोगों में झड़प के बाद हिंसा भड़की है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है.

गौरतलब है कि टीएमसी कार्यकर्ता सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और दोनों पक्षों में झड़प हुई. झड़प ने धीरे-धीरे हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया. वहीँ बताया जा रहा है कि इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक लापता बताया जा रहा है. इसके अलावा पांच गंभीर रूप से घायल हैं.

About News Room lko

Check Also

अवैध होर्डिंग के गिरने से अब तक 14 की मौत, पुलिस आयुक्त ने कहा- जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली:  मुंबई पुलिस ने अवैध होर्डिंग गिरने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने ...