Breaking News

होती है घबराहट- देव पटेल

भारतीय अभिनेता देव पटेल को इस साल गोल्डन गलोब्स के लिए  नाॅमिनेटड किया गया है, लेकिन अभिनेता का कहना है कि उन्हें ‘रेड कार्पेट’ पर चलने में घबराहट होती है। पटेल ‘लायन’ को मिली तारीफ का आनंद उठाने के लिए रेड कार्पेट पर चलने के लिए आशन्वित हैं। यह फिल्म इस साल आई हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
पटेल ने कहा, ‘‘रेड कार्पेट पर मुझे हमेशा घबराहट होती है। यह मेरे लिए बेचैनी का बड़ा कारण है लेकिन यह मेरे काम का जरूरी हिस्सा भी है।’’ पटेल को वैश्विक स्तर पर ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से पहचान मिली। उन्होंने ‘द बेस्ट एगजॉटिक मेरीगोल्ड होटल’ और ‘द मन हू नो इनफिनिटी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ‘लायन’ इतनी बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करेगी। भारत में यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है।

About Samar Saleel

Check Also

‘मैं तो प्रेम दिवानी’ से लेकर ‘लागा चुनरी में दाग’ गानों से अमर हैं रोशन, जानें उनका जीवन

रोशन लाल नागरथ (Roshan Lal Nagrath) जिन्हें रोशन नाम से जाना जाता था। रोशन महान ...