उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में अलर्ज जारी किया है। तेज बारिश की वजह से उत्तराखंड में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में लोग दहशत में आ गए।
मौसम विभाग की माने तो बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचने से प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं एनसीआर में हर जगह बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
ये अलर्ट पिथौरागढ़ से लेकर हरिद्वार तक जारी किया गया है साथ ही तटीय क्षेत्र से लोगों को हटाये जाने का काम किया गया है। चमोली और श्रीनगर में भी अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और रुद्रप्रयाग में भी ये दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।