लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में दिनांक 11.09.2017 से हिन्दी दिवस सप्ताह-2017 मनाया जा रहा है। इस दौरान शब्द अनुवाद प्रतियोगिता,राजभाषा अधिकारी टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता, एस के रावत, मुख्य राजभाषा अधिकारी व मुख्य परियोजना प्रबंधक, पत्रलेखन प्रतियोगिता डी सी शर्मा, मुख्य अभिकल्प इंजीनियरध्आई.टी. तकनीकी शब्दावली प्रतियोगिता अनिल कुमार, उप मुख्य यांत्रिक अभियंताध्सम्वयन (उत्पादन), सामग्री प्रबंधन शब्दावली प्रतियोगिता, संदीप शुक्ला जी, मुख्य सामग्री प्रबंधक की देख रेख में सम्पन्न हुई। आज दिनांक 14.09.2017 को हिन्दी दिवस के अवसर प्रधान मुख्य यान्त्रिक अभियन्ता द्वारा प्रगति पत्रिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन का विमोचन किया गया । इस अवसर पर प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, ए.के.पाण्डेय, राजेश अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता, दावा छेरिंग के अतिरिक्त हिन्दी अधिकारी मौजूद थे। समारोह के समापन में संजय निगम, राजभाषा अधिकारी आरेडिका ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: गब्बर सिंह
Tags Chief Design Engineer. Technical terminology competition Chief Official Language Officer and Chief Project Manager DC Sharma Lalgunj Rae Bareli Lettering Contest Official Language Officer Comment Writing Competition Rail Coach Factory SK Rawat
Check Also
हिमाचल प्रदेश में ठंड से पहली मौत, आईजीएमसी शिमला के शवगृह में रखा है शव; नहीं हो पाई पहचान
शिमला के मशोबरा में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की ...