Breaking News

हिंदी फिल्म ‘कहानी एक रात की’ का टीज़र हुआ रिलीज

फिल्म सिटी बिहार ने राज्य के प्रतिभाशाली कलाकारों को दिया अवसर 

Entertainment Desk। बिहार (Bihar) में बन रहीं हिंदी फिल्म ‘कहानी एक रात की’ (Hindi film ‘Kahani Ek Raat Ki’) का ऑफिसियल टीजर शुक्रवार को रिलीज (Teaser Released) किया गया। निर्माताओं को उम्मीद हैं कि फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे। निर्माता वसंत कुमार ‘बचपन’ (Producer Vasant Kumar ‘Bachpan’) ने कहा कि उनकी कोशिश अच्छी और मनोरंजक फिल्म बनाने की है। फ़िलहाल फिल्म का टीजर जारी हुआ है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जायेगा।

निर्देशक शशि शेखर ने कहा कि फिल्म भी बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म सिटी बिहार ने राज्य के प्रतिभाशाली कलाकारों को अवसर दिया हैं। सभी उम्दा अभिनय कर रहें हैं। टीजर लॉन्चिंग के दौरान फिल्म के सभी स्टार कास्ट, क्रू मेंबर तथा कई स्थानीय कलाकार मौजूद थे।

बता दें कि विगत कई वर्षों से फिल्म सिटी बिहार की टीम फिल्म सिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर के नेतृत्व में राज्य में फिल्म इंडस्ट्री के निर्माण की मुहीम चला रही है। अपने इसी अभियान के तहत फिल्म सिटी बिहार के बैनर तले बचपन एंटरटेनमेंट और शर्मा फिल्म्स पटना के सहयोग से एक हिन्दी हॉरर फिल्म ‘कहानी एक रात की’ का निर्माण किया जा रहा हैं। फिल्म की शूटिंग मुजफ्फरपुर स्थित वसंत पैलेस स्टूडियोज कॉम्प्लेक्स में जोर – शोर की जा रही हैं। मुख्य भूमिका में दीक्षा सिंह, नीतीश पासवान और शशि शेखर हैं। फिल्म के निर्माता वसंत कुमार “बचपन”,निर्देशक शशि शेखर हैं।फिल्म में सिनेमैटोग्राफी अन्नू शर्मा कर रहे हैं।फिल्म की शूटिंग के साथ – साथ पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी किया जा रहा हैं।

गुरुवार को फिल्म के टीज़र की स्पेशल प्रीव्यू की गई। फिल्म सिटी बिहार के सहयोगी वसंत कुमार ‘बचपन’ ने मुजफ्फरपुर में एक भव्य फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया हैं, जहाँ फिल्म निर्माण के लिए ट्रैन की स्लीपर बोगी, हवाई जहाज, कोर्ट रूम, पुलिस स्टेशन, रेस्टोरेंट, बंगलो, हॉस्टल, गार्डन एवं अन्य कई सेट हैं।

About reporter

Check Also

पहलगाम हमले के बाद किराया बढ़ाने वाली विमानन कंपनियों से यात्रियों को अतिरिक्त लिया गया पैसा वापस कराए सरकार : शाहनवाज़ आलम

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम (AICC Secretary Shahnawaz Alam) ने ...