Breaking News

छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, सुकमा में 16 नक्सलियों के शव बरामद, मारा गया टॉप लीडर, हथियारों का जखीरा बरामद

समर सलिल डेस्क। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों (Security Personnel And Naxalites) के बीच बड़ी मुठभेड़ (Major Encounter) हुई है। सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभी अभियान जारी है। इस अभिआन में सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान भी ऑपरेशन में शामिल हैं। आज सुकमा में मुठभेड़ के दौरान 16 से ज्यादा नक्सली मारे गए (16 Naxalites Killed) हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ स्थल से 10 से ज्यादा एके-47, इंसास राइफल, एसएलआर आदि स्वचालित हथियार मिले हैं।

छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सरहदी क्षेत्र में नकसलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। इस मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक़ नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षा बल के टीम निकली थी। इससे पहले जवानों ने बीजापुर जिले में 26 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी घायल हुए हैं। फिहाल वे खतरे से बाहर हैं।

सुरक्षाबलों के जवान सुबह सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी नक्सलियों को करारा जवाब दिया और नक्सलियों के टॉप लीडर को घेर लिया है। सुकमा जिले के एसपी खुद इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। सुरक्षाबलों के जवान कोर इलाके में घुसकर नक्सलियों को जवाब दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ अभी मुठभेड़ जारी है और बड़ी तादाद में नक्सलियों के मारे जाने की संभवना है।

इस महीने सुरक्षाबलों का यह दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। इससे पहले जवानों ने बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों के सिर पर करोड़ों का इनाम था। वहीं, एक जवान भी शहीद हो गया था। सूत्रों के मुताबिक़ इस मुठभेड़ में नक्सलियों का टॉप लीडर डीवीसीएम जगदीश भी मारा गया है। मुठभेड़ स्थल से 10 से ज्यादा एके-47, इंसास राइफल, एसएलआर आदि स्वचालित हथियार मिले हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले 25 मार्च को भी सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे। आज भी मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च, 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा बदलाव नहीं ला सकते।

About reporter

Check Also

टीएमयू वोकाबाडिक्ट्स में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन का जलवा

लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (TMU Moradabad) के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट (CTLD) ...