Breaking News

Hindi-Urdu Conclave Jashn 2025 में बोले Actor Imran Khan- फिल्मो में भाषा का गिरता स्तर चिंताजनक

लखनऊ। फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी (Fakhruddin Ali Ahmed Memorial Committee) के तत्वाधान में गुरुवार को उर्दू अकादमी (Urdu Academy) विभूति खंड गोमती नगर के ऑडिटोरियम में ‘Hindi-Urdu Conclave Jashn 2025’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर Actor Imran Khan ने कहा कि फिल्मो में भाषा का गिरता स्तर चिंताजनक है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजीज सिद्दीकी एवं अब्दुल वहीद ने दीप जलाकर किया।

मुख्य अतिथि अजीज सिद्दीकी ने कहा कि हमारी जुबान हमारी ताकत है। आज पहले सत्र की शुरुआत सहाफत पत्रकारिता विषय से हुआ, जिसमें एवी सिंह, सुशील दुबे, डॉ एस एस हासमी व ज़ुबैर अहमद ने आधुनिक दौर की पत्रकारिता में भाषा के योगदान पर चर्चा की। अगले सत्र फ़िल्म विषय पर बोलते हुये फ़िल्म बिग ब्रदर, भगत सिंह फेम्अभिनेता इमरान खान ने फिल्मो में भाषा के गिरते हुये स्तर चिंता जताई।

इस दौरान योगेश त्रिपाठी, इशिका अरोरा, मंजुल आज़ाद ने भी विचार व्यक्त किये।वही राजनीति में भाषा विषय पर प्रदीप सिंह बाबू, दीपक रंजन, सुरेंद्र राजपूत, रोहित अग्रवाल, कमर अली, डॉ ए छाबड़ा ने वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में अदब टॉपिक पर बोलते हुये अतहर नवी, डॉ वसीम अख्तर, सिराज मेहदी, डॉ के एस बज्मी यूनुस ने अपना पक्ष रखा। कानून मुद्दे पर बोलते हुए प्रमीला मिश्रा, सलाहुद्दीन शिबू और विनोद मिश्र मेराज अंसारी ने पुरानी कानूनी भाषा हिंदवी में बदलाव पर रोष व्यक्त किया।

About reporter

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया AI जनरेटेड ‘ट्रंप गाजा’ वीडियो, बढ़ा विवाद

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक एआई जनित वीडियो साझा किया, ...