उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कारागार में बंदियों में एचआईवी ने दस्तक दी है। जानकारी के मुताबिक जेल बंदियों की एचआईवी टेस्ट में 9 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद जेल परिसर में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि शासन के निर्देश पर जिला कारागार में 1200 बंदी रक्षकों की जांच के बाद 9 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद से ही इन कैदियों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. दूसरी तरफ नौ कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद से जिला कारागार में हड़कंप मच गया है।
अधिकारियों का बयान जारी
फिलहाल इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ रामधनी का कहना है कि जेल में पिछले 1 साल से मुलाकात पर पाबंदी होने की वजह से बंदियों से किसी भी तरह की मुलाकात नहीं हो पा रही है. इस बीच 9 कैदियों के एचआईवी संक्रमित होने की बात की जानकारी हुई है. स्वास्थ विभाग की निगरानी में उनका इलाज कराए जाने की बात कही है