मध्यप्रदेश के गुना जिलेे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज में एचएमआईएस की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ बीएमओ डॉ एच डी शर्मा ने किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख रिपोर्टिंग प्रणाली एचएमआईएस पर प्रकाश डाला और सभी को ध्यानपूर्वक एच एम आई एस की रिपोर्टिंग करने की सलाह दी। इसके पश्चात एम एंड ई ऑफिसर आनंद भारद्वाज ने उप स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की दी गई जानकारी
जिसमे चाचौड़ा शहरी, बांसाहेड़ा खुर्द, तेलीगाव, सानइ, कुसुमपुरा का टीकाकरण कम पाया गया। जिन्हें कार्य में सुधार करने की हिदायत दी गई और एचएमआईएस की सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।कार्यशाला में बीसीएम हेमंत गौड़ द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2017 के बाद होने वाली सभी प्रथम प्रसव की सूची बनाकर संबंधित हितग्राहियों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें ।
बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
बीपीएम प्रमिला सांवरिया द्वारा एच एम आई एस की समीक्षा में सहयोग किया गया एम टी एस प्रदीप सेन द्वारा 28 जनवरी 2018 से आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण हेतु शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने हेतु संकल्पित किया कार्यशाला में डॉ एडी विन्चुरकर, डॉ टिंकू वर्मा, डॉ. भारत सिंह बाथम सहित सभी एएनएम, सुपरवाइजर एमपीडब्ल्यू मौजूद रहे।
चाचौड़ा- विष्णु शाक्यवार