Breaking News

दिल्ली में होने वाली हुंकार रैली को नहीं मिली अनुमति,समर्थक अड़े

नई दिल्ली। दिल्ली में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी की  पीएम मोदी के खिलाफ हुंकार रैली को पुलिस ने अब तक मंजूरी नहीं दी है। इसके बावजूद उनके समर्थक इस रैली को करने पर अड़े हैं। इसे देखते हुए दिल्ली में संसद मार्ग पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। रैली मार्ग पर मेवाणी समर्थकों ने बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर्स भी लगा दिए हैं।

दिल्ली में एनजीटी का आदेश है

इस बीच दिल्ली  पुलिस के जॉइंट सीपी अजय  ने कहा कि किसी को अनुमति नहीं दी गई है। जैसा कि एनजीटी का आदेश है संसद मार्ग पर कोई धरना, प्रदर्शन नहीं किया जा सकता, हमने आयोजकों से कहा है कि वो किसी अन्य जगह पर रैली करें।

  • दिल्ली पुलिस के डीएसपी ने देर रात ट्वीट कर लिखा है।
  • संसद मार्ग पर एनजीटी के आदेशों के अनुसार प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को मंजूरी नहीं दी गई है।
  • आयोजकों को वैकल्पिक जगह तलाशने के लिए कहा गया है जिसे वो स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
  • बता दें कि मेवाणी के इस रैली के समर्थन में लेफ्ट के नेता भी उतर आए हैं।
  • जेएनयू की लेफ्ट नेता शहला राशिद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रैली तो वहीं होगी।
  • बता दें कि मेवाणी ने 9 जनवरी को सामाजिक न्याय के लिए युवा हुंकार रैली व जनसभा करने का ऐलान किया था।
  • मेवाणी की रैली का मकसद देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए।
  • भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर को रिहा करने की मांग कर रहे हैं।
  • एनजीटी ने पिछले साल पांच अक्टूबर को अधिकारियों को जंतर मंतर रोड पर धरना, प्रदर्शन रोकने का आदेश दिया था।
  • और लोगों के जमा होने भाषण देने और लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल संबंधी गतिविधियां तत्काल रोकने का आदेश दिया था।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...