लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो करोड़ 61 लाख से अधिक किसानो को इसी महीने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत धनराशि का भुगतान किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के अंतर्गत किसानों को उनके खातों में आज वितरित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में 2195 करोड़ रुपये, वर्ष 2019-20 में 10,883 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2020-21 में 14,185 करोड़ रुपये इस प्रकार कुल 27,263 करोड़ रुपये अब तक प्रदेश के किसानों को धनराशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 261.50 लाख किसानों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के अंतर्गत 5,230 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मई में मिलेगी।
श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कृतसंकल्प है और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल को खरीदे जाने की प्रक्रिया कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए तेजी से चल रही है। एक अप्रैल से 15 जून तक गेहूं खरीद का अभियान जारी रहेगा। अभियान में अब तक 05 लाख किसानों से 25,43,063.59 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया है, जो विगत वर्ष से दुगुना है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के लिए समुचित खाद, बीज एवं दवा आदि व्यवस्था की जा रही है। कोविड-19 के कफ्र्यू के दौरान कृषि उपकरणों के मरम्मत की दुकानों को खोला जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग करे, सैनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।