Breaking News

UP के बांदा में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत 6 घायल

त्तर प्रदेश के बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। पपरेंदा-तिंदवारी मार्ग पर सुबह चार बजे के बाद स्कार्पियो और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत और छह घायल है। चित्रकूट के राजापुर से शादी समारोह से शामिल होकर वापस जा रहे थे।

बांदा में भीषण सड़क हादसा

तिंदवारी थानाक्षेत्र के पपरेंदा मार्ग पर गुरुवार भोर चार बजे के बाद तेज रफ्तार बोलेरो और स्कार्पियो में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सात गंभीर घायल हैं।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारनेवालों में निवाइच निवासी कुलदीप पुत्र शिवचरण, छोटू उर्फ अनुज पुत्र राजा, कल्लू पुत्र पंकज पांडे, उमेश पुत्र बाबू निवासी पिपहरी की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि पंकज पुत्र रामनरेश निवासी पिपहरी, छम्मू पुत्र मुन्नू निवासी पिपरहरी, सौरभ पुत्र धीरेंद्र निवासी निवाइच, संजीव पुत्र सीताराम निवासी निवाइच, साहिल पुत्र अंगद निवासी निवाइच और दो अज्ञात गंभीर रूप से घायल हैं।

जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक ही बारात की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मरने वाले पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के रहने वाले थे।

About News Room lko

Check Also

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था देखने SSP के साथ बाइक पर निकले DM सविन बंसल, देखकर लोग हुए हैरान

देहरादून:  देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रविवार को डीएम सविन बंसल ...