Breaking News

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने दिया परिवार प्रबोधन में संस्कार का संदेश

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखाओं में देशभक्ति का संस्कार सहज रूप में जागृत होता है. इसके अलावा समय समय पर अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से भी संगठन और साँस्कृतिक चेतना का संदेश मिलता है.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने दिया परिवार प्रबोधन में संस्कार का संदेश

इसके अनुरूप गोमती नगर की लक्ष्मण शाखा में परिवार प्रबोधन व सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रांत सह प्रचारक मनोज जी ने साँस्कृतिक विरासत पर गर्व करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार देना परिवार का दायित्व हैं.

उनको धार्मिक प्रसंगों व कथाओं की जानकारी देनी चाहिए. प्रत्येक बच्चे को हनुमान चालीसा कंठस्थ होनी चाहिए. शिक्षा अनिवार्य है. युवा होने पर जीविकोपार्जन के माध्यम की भी आवश्यकता होती है. लेकिन श्रेष्ट मनुष्य बनना सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होता है. इसके लिए भारतीय जीवन-शैली और चिंतन पर अमल करना चाहिए.

कार्यक्रम में कैलाश चंद्र शर्मा ने भजन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर नगर संघ चालक महेश शर्मा, नगर कार्यवाह राजीव पंडित मुख्य शिक्षक हेमवत सिंह,राम कृष्ण यादव, रमाकांत, बीएल तिवारी, अभिषेक शुक्ला, गौरव सिंह के अलावा लोग उपस्थित रहे.

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...