Breaking News

आज कितना बदला सोने और चांदी का रेट, निवेशक फटाफट यहाँ करें चेक

आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 51325 के आसपास कारोबार कर रहा.

वहीं 995 कैरेट वाला सोना 51120 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 47014 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 38494 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 30025 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 54365 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 5.19 डॉलर की गिरावट के साथ 1,734.58 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है।वहीं चांदी का सितंबर वायदा आज 54900 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास आकर कारोबार कर रही है.

वहीं चांदी का कारोबार 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 18.73 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अक्टूबर वायदा आज लाल निशान में खुलकर 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.

About News Room lko

Check Also

CBDT प्रमुख ने आयकर अधिकारियों को लिखा खत, पदभार संभाल की ये अपील

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नवनियुक्त चेयरमैन रवि अग्रवाल ने आयकर विभाग के अधिकारियों ...