• सिंगिंग, स्टोरी टेलिंग, पोएट्री, स्टैंडअप, रैपिंग समेत तमाम विधाएं होंगी शामिल
• विजयी प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित
लखनऊ। जिले के बुद्धा ऑडिटोरियम में याराओं टीम का पहला टैलेंट हंट शो आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक डॉ गोविंद यादव व अतुल कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद के हुनरबाजो के लिए सुनहरा मौका है। इस कार्यक्रम में पोएट्री, स्टोरी टेलिंग, सिंगिंग, स्टैंडअप और रैपिंग समेत तमाम विधाओं में इच्छुक प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम आगामी 14 जनवरी को गोमती नगर स्थित बुद्धा रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में अपनी अपनी विधा के माहिर निर्णय देंगे।
मोहन मुंतजिर, एडवोकेट अमित हर्ष, सतीश श्रीवास्तव मेघना मिश्रा, मोनिका श्रीवास्तव आदि बड़े मंचों के सशक्त हस्ताक्षर अपना निर्णय सुनाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ विमलेश चौधरी, आमिर फैजल, शिवम तिवारी व कविता मिश्रा आदि मौजूद रहेंगे। व्यवस्थापक टीम में हर्ष कुमार, आयुष सिंह, अभिषेक दीक्षित, रोहित चौधरी, प्रभात दीक्षित, दीप सिंह ‘दीपक’, शिखर शर्मा, कृष्णा यादव, प्रिंसी मिश्रा, जानवी श्रीवास्तव, सचिन शर्मा आदि हैं। साकिब अहमद व रेयाल अहमद स्पेशल परफ़ॉर्मर के रूप में शिरकत करेंगे। उक्त कार्यक्रम में नैनीताल मोमोज़ (रंजीत सिंह), कायस्थ परिवार, राजपूत ब्रोस आदि प्रायोजक के रूप में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
आगे भी आयोजित होते रहेंगे ऐसे कार्यक्रम
आयोजक डॉ गोविंद यादव व संयोजक अतुल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के साथ ही विभिन्न आयामो में राहें भी खुल जाएंगी। इसके बाद अन्य विधाओं के कलाकारों के लिए भी टीम एक मंच उपलब्ध कराएगी। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के ठीक बाद जनपदस्तरीय नृत्य प्रतियोगिता भी प्रस्तावित है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा