भारतीय रेलवे आयदिन बड़े हादसों का शिकार होती रहती है। ऐसे में बता दें एक बार फिर railway का एक बड़ा हादसा होते-होते ही टल गया। अच्छी खबर यह है की इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना मोदीनगर railway स्टेशन की
- बीते बुधवार मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस दिल्ली से देहरादून जा रही थी।
- इसी बीच मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर सुबह कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
- घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है ।
- नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया।
दूसरी कपलिंग लगा ट्रेन हुई रवाना
- इस घटना के दौरान अच्छी बात यह थी की ट्रेन की कपलिंग स्टेशन पर ही ट्रेन के रवाना होते वक्त टूटी।
- यदि तेज रफ्तार होने पर कपलिंग टूटती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
- कपलिंग टूटने के बाद तकनीकी विभाग की टीम ने आधे घंटे बाद दूसरी कपलिंग डालकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।
क्या था घटनाक्रम
- बुधवार सुबह 8ः17 बजे मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन मोदीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर आकर रुकी थी।
- 8ः19 बजे जब ट्रेन आगे के लिए बढ़ी हुई तो स्लीपर कोच नंबर-6 व 7 के बीच में लगी कपलिंग टूट गई।
- इसमें इंजन वाला हिस्सा करीब 50 मीटर दूर चला गया, जबकि पीछे का हिस्सा प्लेटफार्म पर ही खड़ा रह गया।
- सुचना मिलते ही रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया।
- ट्रेन के दो हिस्सों में विभाजित होते ही उसमें सवार यात्रियों ने बड़ा हादसा समझ शोर मचाना शुरू कर दिया।।
- इस बीच सूचना पाकर मौके पर रेलवे की तकनीकी विभाग की टीम पहुंच गई।
- टीम ने दूसरी कपलिंग डालकर बोगियों को जोड़ा।
- परीक्षण के बाद 8ः50 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।
- स्टेशन अधीक्षक ओमेंद्र सिह का कहना है कि कपलिंग की चूड़ी घिसी हुई थी, जिस कारण वह टूट गई।