Breaking News

सौ लीटर कच्ची शराब, भट्ठी व उपकरण बरामद, छह महिलाओं समेत आठ अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बिधूना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, उपकरण आदि बरामद कर लहन नष्ट किया गया।

उक्त जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के निष्कर्षण/बिक्री व शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना बिधूना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर कस्बा बिधूना के मोहल्ला आदर्श नगर में छापेमारी करते हुए एक आहते से अवैध कच्ची शराब निर्माण करते हुये आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अभियुक्तों में कमलेश, शारदा, राजवती, मुन्नी देवी, पाचुड़ी, रजनी उर्फ पूनम, अरविन्द व नेता पुत्र जयराम निवासी आदर्श नगर बिधूना शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से सौ लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने की आठ भठ्ठी एवं उपकरण बरामद करने के साथ ही मौके पर 6500 लीटर लहन नष्ट किया है।

सभी के विरुद्ध धारा 60/60(2) आवकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...