Breaking News

हैदराबाद ने पंजाब को 69 रनों से हराया, बेयरस्टो-वॉर्नर की शतकीय साझेदारी

 इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 सीजन के एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने किंग्स XI पंजाब (KXIP) को 69 रनों से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे. जवाब में 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के लिए 17 गेंदों में लगाई गई सीजन की सबसे तेज हाफ सेंचुरी भी काम नहीं आई और टीम 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी.

मैच में हैदराबाद की जीत के हीरो रहे मैन ऑफ द मैच जॉनी बेयरस्टो (97 रन), डेविड वॉर्नर (52 रन) और राशद खान (12/4). हैदराबाद की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है और वह पॉइंट टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, पंजाब 6 मैचों में 5 हार के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. अब उसकी प्लेऑफ की राह मुश्किल दिखाई दे रही है.

विशाल स्कोर का सामना करने उतरी पंजाब को उम्मीद के मुताबित शुरुआत नहीं मिली. उसे पहला झटका टूर्नमेंट में शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल (9) के रूप में लगा. उन्होंने डेविड वॉर्नर के सटीक थ्रो पर खलील अहमद ने रन आउट किया. इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे प्रभसिमरन (11) को खलील अहमद की गेंद पर प्रियम गर्ग ने कैच किया तो कप्तान केएल राहुल (11) को अभिषेक शर्मा ने विलियमसन के हाथों कैच कराते हुए टीम का स्कोर 3 विकेट पर 58 रन कर दिए.

केएल राहुल के आउट होने के बाद आक्रमण का जिम्मा निकोलस पूरन ने संभाला और 9वां ओवर करने आए अब्दुल समद को 4 छक्के और एक चौका जड़ते हुए मात्र 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की. यह सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है. समद के इस ओवर में 28 रन बने. हालांकि, एक ओर जहां पूरन रन बरसा रहे थे तो मैक्सी से भी उम्मीद थी, लेकिन वह मात्र 7 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.

मैक्सवेल के बाद मंदीप (6) को राशिद खान ने बोल्ड कर दिया. दूसरे छोर पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे पूरन 37 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के उड़ाए. उन्हें भी करिश्माई स्पिनर राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसाया. मुजीब उर रहमान (1) का विकेट खलील अहमद के नाम रहा. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 16.5 ओवरों में 132 रनों पर सिमट गई. हैदराबाद के लिए राशिद खान के अलावा टी. नटराजन और खलील अहमद दो-दो विकेट झटके, जबकि एक विकेट अभिषेक शर्मा के नाम रहा.

इससे पहले जॉनी बेयरस्टो (97) और डेविड वॉर्नर (52) के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 6 विकेट पर 201 रन बनाए. बेयरस्टो ने 55 गेंद में छह छक्के और 7 चौके की मदद से 97 रन की पारी खेलने के अलावा वॉर्नर (52) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी भी की. सनराइजर्स को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (29 रन पर तीन विकेट) और अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) ने अंतिम पांच ओवर में वापसी दिलाई जिसमें सनराइजर्स की टीम 41 रन ही जोड़ सकी.

राहुल ने 16वें ओवर में ओवर में गेंद बिश्नाई को थमाई यह ओवर टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. बिश्नोई ने पहली ही गेंद पर वॉर्नर को मैक्सवेल के हाथों कैच कराने के बाद बेयरस्टो को भी पगबाधा किया जबकि इस ओवर में सिर्फ एक रन बना. वॉर्नर ने 40 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. अर्शदीप ने अगले ओवर में मनीष पांडे (01) को अपनी ही गेंद पर लपका जिससे पंजाब ने सात गेंद में तीन विकेट गंवाए. बिश्नोई ने अब्दुल समद (08) को भी पविलियन भेजा जबकि अर्शदीप ने प्रियम गर्ग (00) की पारी का अंत किया. सनराइजर्स ने 15 रन के भीतर पांच विकेट गंवाए. केन विलियमसन (नाबाद 20) ने अंतिम ओवर में शमी की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा जिससे टीम 200 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही.

About Aditya Jaiswal

Check Also

कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या पर हंगामा; भाजपा ने सरकार को घेरा, सत्ता दल ने किया पलटवार

बंगलूरू: हुबली के बीवीबी कॉलेज में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या पर राजनीति जारी ...