फिरोजाबाद। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र अंतर्गत गोपाल आश्रम मार्केट स्थित अमर उजाला कार्यालय में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने जंगला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जिले में सक्रिय बेखौफ चोरों ने यहां की सुरक्षा करने वाले गार्ड को बांध कर डाल दिया था, गार्ड ने किसी तरह जंगले तक पहुंचकर उधर से निकल रहे राहगीरों से मदद की गुहार लगाई। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर समाचार पत्र के स्थानीय ब्यूरोचीफ दीपक जैन सहित अन्य स्टाफ भी पहुंच गया। वहीं एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा