Breaking News

इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा हाईजीनिक किट वितरित

लखनऊ: इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी लखनऊ शाखा के द्वारा आज लाल कालोनी, निराला नगर में 50 गरीब परिवारों को हाइजीनिक किट का वितरण किया गया। हाइजीनिक किट में 5 नहाने का साबुन, 5 कपड़े धोने का साबुन, तेल, 4 टूथपेस्ट, 4 टूथ ब्रश, 2 शेविंग रेंजर व 18 सैनिटरी नैपकिन शामिल हैं।

इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने हाइजीनिक किट वितरण का शुभारंभ किया तथा बताया कि गरीब परिवारों को हाइजीनिक किट का विवरण किया जा रहा है तथा शहर के अन्य क्षेत्रों में पात्र परिवारों के चिन्हीकरण के पश्चात हाइजीनिक किट का वितरण किया जाएगा।

नागरिक सुरक्षा, हसन प्रखण्ड के वार्डनों ने हाइजीनिक किट वितरण हेतु पात्र परिवारों के चयन में सक्रिय भूमिका निभाई। नागरिक सुरक्षा, लखनऊ के सहायक उप नियंत्रक ऋषि कुमार, मनोज वर्मा के साथ रेडक्रास सोसाइटी के रूप कुमार शर्मा, कृपा शंकर मिश्र, प्रवीन श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार शर्मा ने पात्र लोगों को हाइजीनिक किट बांटी।

इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा हसनगंज प्रखण्ड के वार्डन राकेश मिश्रा, एस. के. श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, रवि शर्मा, राम शंकर, आदेश वर्मा, अनन्त सिंह तोमर, प्रियंका अमित नायर व मुनेन्द्र कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

2024 में मुसलमानों के कांग्रेस में आते ही सपा समाप्त हो जाएगी- शाहनवाज़ आलम

मुगलसराय। हाल में बीते निकाय चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों ने एंटी सपा ...