Breaking News

बाजार में आने को तैयार, Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार

देश में प्रदुषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा। अगर हम बात देश की करें तो सिर्फ हमारे भारत में ही कई ऐसे राज्य हैं जो प्रदुषण के चलते रहने लायक तक नहीं है। उदहारण के तौर पर हम दिल्ली को देखे तो प्रदुषण की समस्या वहां सालोँ-साल से बनी हुई है। ऐसे में Hyundai का ये कदम प्रदुषण को लेकर काफी कारगर साबित हो सकता है।

Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार…

देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब वाहनों का नया दौर शुरु होने वाला है जिसमें अब डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ीयां इलेक्ट्रिक से चलेंगी। वही इस नए दौर में योगदान देते हुए भारत में हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार आने को तैयार है जिसका नाम कोना होगा। यह एक क्रॉसओवर होगी और इसका प्रॉडक्शन मॉडल 2018 जिनीवा मोटर शो में अनवील किया गया था।

खबरों के मुताबिक भारत में कोना इलेक्ट्रिक कार 2019 में आ सकती है।

क्या खासियत है कर की –
  • यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 9.3 सेकंड्स में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटा हेागी।
  • इस गाड़ी में 17 इंच के अलॉय ह्वील्स हैं, साथ ही एयरोडायनैमिकली डिजाइन्ड बम्पर्स और स्पॉइलर भी इसमें दिए गए हैं।
  • इसमें आल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड अप डिस्प्ले और 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • सुरक्षा के लिहाज से कार में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और आॅटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग आदि फीचर्स दिए गए हैं।
  • इस कार में 39.5 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी होगी, जिसकी रेंज फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर की होगी।
  • बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगेंगे। 80 फीसद चार्जिंग फास्ट चार्जर के जरिए महज एक घंटे में ही हो जाएगी।
  • इंटरनैशनल मार्केट में कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी बड़ी 64 किलोवाट बैटरी के साथ आती है जो 211 पीएस का पावर और 470 किलोमीटर रेंज देती है।
  • भारतीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए होने की संभावना है।

About Samar Saleel

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...