करन जौहर ने अब तक कंगना के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन जबसे कंगना ने रंगून के प्रमोशन के लिए करन की गरमा-गरम कॉफी की चुस्कियों के साथ जमकर गॉसिप की है तब से दोनों में काफी बन रही है।
बॉलिवुड की इस नई दोस्ती में जरूर कुछ नया पक रहा है। दोनों की बातचीत के बाद जब करन और कंगना से साथ काम करने को लेकर सवाल पूछा गया तब करन ने कंगना की खूब तारीफ की और कहा कि कंगना हमारे देश की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं, वह उनके साथ जरूर काम करेंगे। करन जौहर ने कहा, देखिये कंगना को मेरी जरुरत नहीं है बल्कि मुझे कंगना की जरुरत है।
Check Also
इस अभिनेत्री की श्रीदेवी से 25 साल तक नहीं बनी, एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती थीं
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मी पर्दे के साथ-साथ ...