Breaking News

ICAT द्वारा दिया गया हीरो की इस बाइक को बीएस-6 को सर्टिफिकेशन…

बीएस-6 उत्सर्जन मानक अगले वर्ष अप्रैल 2020 से लागू होने हैं, लेकिन उससे पहले ही कंपनियां ने अपनी गाड़ियों में बीएस-6 इंजन देने प्रारम्भ दिया है. कुछ दिन पहले होंडा ने एलान किया था कि वह 12 जून को बीएस-6 इंजन के साथ पहला टू-व्हीलर लांच करेगी, लेकिन इससे पहले ही हीरो मोटरकॉर्प ने एलान किया कि वह बीएस-6 सर्टिफिकेशन वाली देश की पहली कंपनी बन गई है.हीरो मोटरकॉर्प की Splendor iSmart  मोटरसाइकिल को बीएस-6 सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है. मोटरसाइकिल को यह सर्टिफिकेशन इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) ने दिया है, जिसमें बाइक ने टेस्टिंग के दौरान बीएस-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा किया है.

बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाली Splendor iSmart  मोटरसाइकिल को राजस्थान के जयपुर स्थित कंपनी के आरएंडडी हब सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में इन-हाउस डिजाइन डिवेलप किया गया है. टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेशन मिलने के बाद कंपनी अब Splendor iSmart  की मैन्युफैक्चरिंग प्रारम्भ कर सकती है.

टाइप अप्रूवल प्रोसेस के लिए वाहन निर्माता को प्रोटोटाइप मॉडल बना कर सरकार से मान्यता प्राप्त ICAT, ARAI या GARC टेस्ट एजेंसी से टेस्ट  सर्टिफाइड कराना होता है. हीरो मोटरकॉर्प अपनी दूसरी बाइकों को बीएस-6 मानकों के मुताबिक बनाने के लिए कार्य कर रही है

Splendor iSmart में 110सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन आता है. इस वर्ष की आरंभ में होंडा ने इपनी इस बाइक में IBS यानी इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया था. वहीं सरकार भी 1 अप्रैल, 2025 तक 150सीसी तक के टू-व्हीलर्स पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद केवल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री होगी.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...